logo

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए तैयार पुलिस, पोलिंग बूथ के लिए मतदानकर्मी रवाना 

EVMM.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होने वाला है, जिसमें 38 सीटों पर चुनाव होगा। इसे लेकर रामगढ़ पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई है। इसे लेकर मंगलवार 19 नवंबर को EVM, वीवीपैट और अन्य सामानों के साथ मतदानकर्मी बूथ केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि SP अजय कुमार ने रामगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले कुल 406 बूथ पर होने वाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया। इस दौरान SP ने सभी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, फिर सभी विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।बता दें कि मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे तक बूथों पर आने का आदेश जारी किया गया था। ताकि सभी समय पर सुरक्षित तरीके से बूथों पर पहुंच जाएं। वहीं, इस बार मतदान कर्मियों को EVM और वीवीपैट के साथ-साथ अभिनंदन किट भी मुहैया करायी गयी है। जानकारी हो कि इस किट में मतदान कर्मियों के जरूरत के सामान हैं, जिससे उन्हें जरूरी चीजों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।

Tags - Ramgarh Police 2nd phase of voting Polling Personnel Polling Booth Voting Elections