द फॉलोअप डेस्कः
एक घटना गिरिडीह जिले के ताराटांड इलाके से सामने आई है, जहां एक बोरिंग वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय संजय दास के रूप में हुई है, जो नावाटांड गांव के निवासी थे। बताया गया है कि मंगलवार की रात संजय बोरिंग का काम कर अपने गांव से गिरिडीह लौट रहे थे, तभी ताराटांड जंगल के पास उन्हें रोका गया।
मृतक के रिश्तेदार बालेश्वर रविदास के अनुसार, रात लगभग 10 बजे संजय जब ताराटांड थाना क्षेत्र के जंगल से गुजर रहे थे, तब वहां मौजूद पुलिस गश्ती दल ने उनके वाहन को रोका और कथित रूप से पैसे की मांग की। इसी दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद संजय को वाहन से उतारकर बुरी तरह पीटा गया। उनके साथ मौजूद सह चालक को भी पीटा गया, लेकिन वह किसी तरह मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद गश्ती दल के एक पुलिसकर्मी ने वाहन मालिक को फोन कर सूचना दी कि उसका चालक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। जब वाहन मालिक मौके पर पहुंचा, तो संजय बेहोश पड़े थे। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि ताराटांड थाना क्षेत्र में गश्ती दल अक्सर मालवाहक वाहनों को रोककर अवैध वसूली करता है और पैसा नहीं देने पर चालकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे ताराटांड थाने का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।