logo

कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने पहचाना, सूचना देने पर रखा 10 हजार का इनाम

dgdrg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस एक्शन में है। रांची पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने छेड़खानी करने वाले व्यक्ति की पहचान हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर 8 में रहने वाले फिरोज अली के तौर पर की है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा है कि जो भी फिरोज अली के बारे में सूचना देगा। उसे दस हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।मामले में सीएम ने लिया है एक्शन
बता दें कि स्कूल की छात्राओं के साथ हुए छेड़खानी मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद पुलिस अधिकारी शनिवार को मौके पर जांच करने पहुंचे। जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर मनचले बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहा है। वो सुबह सात बजे खाली गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते हैं। इस घटना के डर से बच्चियों ने स्कूल तक आना बंद कर दिया है। बताया गया कि इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाना तक गए। लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं की गयी। हालांकि, यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी। इस फुटेज में साफ दिखायी दे रहा है कि कैसे एक बदमाश लड़कियों के साथ बदतमीजी कर रहा है। मनचलों ने छात्राओं को कहा है कि हम रोज आयेंगे। इस डर से छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया। 

Tags - Upper Bazar Kanya Pathshala Reward of Rs 10000 Molestation Hindpiri Crime News Ranchi