logo

सीएम आवास घेराव करने पहुंची छात्रा बेबी महतो को घसीटते हुए ले गई पुलिस

beby.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड में आज सीएम आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान छात्रों का आक्रोश दिखा। छात्र सीएम आवास घेराव करने पहुंचे तो थे लेकिन प्रशासन ने उनको आवास तक नहीं पहुंचने दिया। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी इस दौरान प्रशासन की तरफ से बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की गई है। इतना ही नहीं छात्रों को घसीट घसीट कर बस में बैठाया गया है। यहां तक कि महिला छात्रों पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। इन दिनों एक छात्रा जिसका नाम बेबी महतो है वह आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। बेबी महतो का एक वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी चर्चा में है। उस वीडियो में बेबी ने मुख्यमंत्री को अपशब्द कहा था।

 

बेबी महतो को पुलिस घसीटते हुए बस तक ले गई है लेकिन आंदोलनकारी छात्रा का हौसला पूरे आंदोलन के दौरान बुलंद था। वह लगातार सरकार से सवाल पूछ रही थी कि आखिर यह सरकार छात्रों के साथ अन्याय कब करेगी। जब से हेमंत सोरेन गद्दी पर बैठे हैं तब से हम छात्र सड़कों पर है। हम अपशब्द कह देते हैं तो हम पर एफ आई आर हो जाता है लेकिन वह जो पिछले साढ़े तीन सालों से छात्रों को ठग रहे हैं तो उस पर कोई एफआईआर या कोई केस क्यों नहीं होता है। आखिर कब तक हम छात्र यूं ही सड़कों पर मारे मारे फिरेंगे। जनता के पीठ में छूरी भोंकने वाले पर आखिर कौन सा धारा लगेगा। बता दें बाकि छात्रों को भी प्रशासन घसीटते हुए बस तक ले गई है।