logo

 गलती की सजा : दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट के मामले में SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

suspend1.jpeg

गुमला
दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। SP शंभू सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पालकोट थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में पालकोट थाना प्रभारी SI जहांगीर, घाघरा थाना के ओडी पदाधिकारी SI कृष्ण कुमार और महिला पुलिसकर्मी दिना टोप्पो शामिल हैं।

मारपीट मामले की जानकारी मिलने के बाद SP शंभू सिंह ने गुमला SDPO को जांच का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

पीड़िता के बयान के आधार पर पालकोट थाना में मामला दर्ज किया गया है (कांड सं0-61/24)। इस मामले में नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पीड़िता का बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराया गया और सीडब्लूसी के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Tags - Suspended Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live