रांची:
रांची के तुपुदाना ओपी के गढ़शूल में पीएलएफआई के एक दस्ते के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी शुरू की लेकिन इसकी भनक उग्रवादियों को लग गई थी। इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की टीम ने उग्रवादियों का पीछा को खदेड़कर पकड़ लिया। फिलहाल सभी से तुपुदाना ओपी में पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार लगभग 25 की संख्या में उग्रवादी जमा थे, सभी किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करने के मकसद से जमा थे। ताकि वहां से लेवी वसूल सके।
कोई हथियार नहीं मिला है
रांची एसएसपी के द्वारा बनाई गई टीम ने उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू की हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कई उग्रवादी भाग भी गए। लेकिन पुलिस ने तीन उग्रवादियों को घने जंगलों में खदेड़ कर पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में पिट्ठू और रोजमर्रा की सामान मिले हैं। लेकिन कोई हथियार अभी तक पुलिस को नहीं मिला है।
मुठभेड़ नहीं हुई
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ तो नहीं हुई लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है तीनों से पूछताछ की जा रही है।