logo

4 नवंबर को गढ़वा आएंगे PM मोदी, आजादी के बाद जिले में आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे; तैयारियों में लगा प्रशासन

PM_IN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को चेतना मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर मैदान में तैयारियां तेज हो गई हैं। रांची से आई विशेष टीम मंच की तैयार कर रही है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे है। 

इस मौके पर गढ़वा के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी पूरी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और वे लगातार आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। गढ़वा के लिए खास मौका इसलिए भी है क्योंकि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके जैसे छोटे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़े नेता का यहां आना उनके लिए गर्व की बात है। 

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 5 बार पलामू प्रमंडल में आ चुके हैं, लेकिन हर बार मेदिनीनगर में ही सभा हुई थी। इस बार गढ़वा की धरती पर पहली बार पीएम मोदी का आगमन हो रहा है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और पूरी तैयारी में जुटा है।


 

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking