द फॉलोअप डेस्कः
आज पीएम मोदी गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई है। पीएम मोदी ने कहा है कि एक तरफ भाजपा की गारंटी पूरा करने के ट्रैक रिकॉर्ड और दूसरी तरफ जेएमएम के झूठे वायदे। इन्होंने पांच साल तक माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया। अब जब भाजपा की योजनाएं सामने आई है तो उन्होंने आनन फानन में महिलाओं के आंख में धूल झोंकने के लिए नई नई घोषनाएं की है। कुछ लोग नकल तो कर सकते हैं लेकिन भाजपा के पास जो नेक नीयत है वो नीयत कहां से लाओगे। और इनकी योजनाएं अब करेंगे तब करेंगे दिसंबर में करेंगे फलाना धिमकाना। अरे तुम रहने वाले ही नहीं हो भाई, ये चुनाव में विदाई पक्की है।
जेएमएम कांग्रेस वालों ने आपको घर के नाम पर भी धोखा ही दिया है। केंद्र की हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाख लोगों के घर बनाए। और ये घर किसको मिले। एससी, एसटी ओबीसी को। जिनके पास पक्का घर नहीं था। ऐसे लोगों को मैंने घर दिया है। करीब 1 लाख 15 हजार घऱ तो गढ़वा में मिले हैं। आप कह रहे थे यहां कोई प्रधानमंत्री नहीं आया। मोदी पहला प्रधानमंत्री है जो आया। बड़े बड़े काम मेरे ही नसीब में होते हैं। गढ़वा के लोगों का प्यार पाने का नसीब भी तो होना चाहिए। जेएमएम कांग्रेस से आप पूछिए कि अबुआ आवास योजना का क्या हुआ। क्यों इस योजना का नाम लेकर आपके साथ विश्वासघात हुआ।
लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने देशभर में 3 करोड़ नये घर बनाने की गारंटी दी है। हमने सरकार बनते ही इस गारंटी पर काम शुरू कर दिया। अब झारखंड भाजपा ने भी 21 लाख घर बनाने का संकल्प ले लिया। झारखंड के हर गरीब के पास पक्का घर हो ये भाजपा के कारण ही हो। मेरा एक काम करोगे भाई। जब आप चुनाव में लोगों से मिलने जाए कोई आपको झुग्गी झोपड़ी में मिल जाए तो आप उनसे कहना कि 23 तारीख को यहां भाजपा की सरकार बनने वाली है। और उसको कहना कि मोदी जी आए थे उन्होंने कहा है कि उनका घर पक्का बन जाएगा। मेरी तरफ से कह देना। आप ही मेरे लिए मोदी है। हर कार्यकर्ता मोदी है। आप वादा कर देना उसे मैं पूरा करूंगा।
साथियों किसानों का हित, किसानों का आय बढ़ाा ये भाजपा की प्राथमिकता है। झारखंड भाजपा ने धान की खरीद 3100 रुपये करने का फैसला लिया है। आदिवासी परिवारों की आजीविका बढ़ाने के लिए भी अनेक घोषणाएं की गई है। आदिवासी ब्लॉक में तेंदू पत्ता, महुआ, मशरूम जैसी उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग और स्टोरेज क्षमता बनाई जाएगी। साथियों मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। ये मोदी की गारंटी है।