देवघरः
पीएम मोदी रोड शो करते हुए बाबा मंदिर पहुंच गये हैं। उनके स्वागत में देवघर की जनता ने पूरे 40 से 45 मिनट तक जोरदार नारेबाजी की है। सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किये गये हैं। जनता खुद ही अनुशासित दिखे। पीएम को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। पीएम गाड़ी के अंदर से ही पहले तो सबका अभिवादन कर रहे थे। लेकिन बाद में वह अपने वाहन से बाहर निकले हैं लोगों को हाथ दिखाकर सबका स्वागत और अभिवादन किया। लोग अनुशासित होकर उनका इंतजार कर रहे थे। रोड शो में बैरेकैडिंग नहीं की गई है फिर भी लोग अनुशासित ढ़ंग से खड़े थे। महिलाओं ने भाजपा की स्पेशल साड़ी पहनी हुई थी। जहां ज्यादा भीड़ दिख रही थी वहां पीएम गाड़ी रोककर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। सड़क के दोनों ओर काफी भीड़ थी। तकरीबन 54 से ज्यादा मंच बने है, जहां से पुष्प वर्षा की गई। सड़क के दोनों तरफ भाजपा कार्यक्रताओं के साथ देवघरवासी खड़े होकर अपने पीएम का स्वागत किया। बता दें कि यह रोड शो एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक था। उनके काफिले के साथ उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। बता दें कि एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है जिसे पीएम ने तय किया।
हर कोई एक झलक पाने को बेताब था
हर कोई मोदी की एक झलक के लिए बेताब था। पीएम मोदी का एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक रोड शो किया, वह अब रोड शो करते हुए बाबा मंदिर में पहुंचे और अब पूजा करेंगे। पूरा देवघर मोदीमय हो गया है। स्कूली बच्चे भी उनका लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने बच्चों और महिलाओं का अभिवादन किया। इस 40 मिनट के समय में उन्होंने इतिहास रच दिया। यह उनका सबसे लंबा रोड शो था। हर कोई उनको प्रणाम कर रहे थे। मुख्य रूप से टावर चौक, राय एंड कंपनी चौक, कुंडा मोड़, सारवां मोड़, पटेल चौक, प्रेस क्लब के पास, हवाई अड्डे से लेकर पाड़े दुकान तक सड़क के दोनों किनारे, मेधा सेवा सदन कुंडा, नौलखा मंदिर, बालानंद आश्रम के पास, आरके मिशन रोड, तिवारी चौक, हदहदिया पुल के पास सहित रूट लाइन जिस रास्ते से पीएम गुजरेंगे, वहां खड़े होकर उन्हें देख सकते हैं, उनका स्वागत कर सकते हैं।
कई सौगात दिए
आज मोदी झारखंड को कई सौगात दिया है। लोग मोदी मोदी के नारेबाजी कर रहे हैं। लोग मोबाइल में इस सुनहरे पलों को कैद कर रहे हैं। लोग अपने आपको भाग्यशाली समझ रहे हैं कि वह अपने प्रधानमंत्री को अपनी आंखो के सामने देखकर उनका अभिवादन कर रहे हैं। फूलों की बारिश की गई है। हर कोई मोदी-मोदी कह रहा है। देवघर की जनता पीएम की मेजबानी कर के बहुत खुश हैं। हर किसी के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है। वह बार-बार गाड़ी से निकल कर सबको हाथ दिखा रहे थे। उनके काफिले के साथ-साथ सीएम और राज्यपाल की गाड़ी चल रही थी। लोगों ने फूल बरसाकर अपने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी बाब मंदिर पहुंच चुके हैं अब वह 20 से 25 मिनट तक पूजा करेंगे।