द फॉलोअप डेस्कः
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम साफ हो गया है। कांग्रेस ने कर्नाटक में भारी मतों से जीत हासिल की है। कुछ घंटों पहले ही कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का बयान सामने आ गया था लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का इंतजार कर रही थी। आखिरकार उन्होंने भी कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद बधाई और शुभकामनाएं दे ही दी। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बाते रखीं और ट्वीट करते हुए कहा है कि "कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं।" एक ट्वीट में उन्होंने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे।"
पीएम ने खुद किया प्रचार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार के दौरान बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया था। चुनाव में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 6 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे थे। चुनाव प्रचार-प्रसार में पीएम ने खुद को झोंक दिया था। हालांकि कर्नाटक में बीजेपी को हार मिली है। भाजपा 64 सीटों पर सिमट गई। वहीं काग्रेंस को एतिहासिक जीत मिली है। 136 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT