logo

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की रिमांड अवधि खत्म, भेजा गया जेल

0852.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार (5 जून) को पेशी के दौरान एनआईए ने एक दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूरी देकर NIA को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी थी

13 दिनों तक एनआईए ने की पूछताछ
दिनेश गोप के खिलाफ
बेड़ो थाना में दर्ज मामले से संबंधित पूछताछ के लिए एनआईए एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था। बताते चलें कि दिनेश पर नोटबंदी के दौरान लेवी के पैसे को बैंक और सेल कंपनियों के माध्यम से खपाने का आरोप है उसकी गिरफ्तारी के बाद से अब तक 13 दिनों तक एनआईए ने पूछताछ की। इस दौरान कई हथियार व जमीन में गाड़े गए जिप्सी को बरामद किया गया।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N