logo

चौथी बार टली SAFF सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, मई के दूसरे पखवाड़े या जून के पहले सप्ताह में संभावित

SAFF.jpg

रांची

3 से 5 मई 2025 के बीच होनेवाली SAFF सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता को एक बार फिर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों के अनुसार अब यह प्रतियोगिता मई के दूसरे पखवाड़े या जून के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है, हालांकि नई तिथि की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
यह प्रतियोगिता अब तक चौथी बार स्थगित हो चुकी है। पहले इसे अक्टूबर-नवंबर 2023 में कराने की योजना थी, जो टल गई। इसके बाद 4 से 6 अक्टूबर 2024 की तारीख तय हुई, लेकिन आयोजन संभव नहीं हो सका। फिर जनवरी 2025 का प्रस्ताव आया, जिसे भी स्थगित करना पड़ा। अब मई 2025 की तारीखें तय की गई थीं, जो फिलहाल रद्द हो चुकी हैं।


स्थगन का कारण फिलहाल साफ़ नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसमें प्रशासनिक तैयारियों में देरी और क्षेत्रीय समन्वय की दिक्कतें एक बड़ी वजह हो सकती हैं। एथलीटों और कोचिंग स्टाफ़ के बीच इस स्थगन को लेकर निराशा ज़रूर है, लेकिन सभी को अगली घोषणा का इंतज़ार है। SAFF (South Asian Athletics Federation) की यह प्रतियोगिता दक्षिण एशिया के देशों के लिए एक अहम खेल मंच मानी जाती है, जिसमें सीनियर स्तर के नामी एथलीट हिस्सा लेते हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest