logo

चंपाई सोरेन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, कहा- "यह नया भारत है, जो और मजबूत बनकर उभरेगा"

champai0032.jpg

रांची
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने इस हमले को "कायरतापूर्ण" और "मानवता पर सीधा प्रहार" करार देते हुए शोक जताया है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए चंपाई सोरेन ने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर सीधा प्रहार है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं धायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"


उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों को यह समझना चाहिए कि यह "नया भारत है, जो हर हमले के बाद और अधिक मजबूत होकर उभरता है।" चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मामले की मॉनिटरिंग की सराहना करते हुए यह भी कहा कि सरकार का संदेश साफ है— "ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे!" हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है, वहीं राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की तमाम हस्तियां इस घटना की निंदा कर रही हैं और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest