द फॉलोअप डेस्क
गढ़वा के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के खाई में गिर गई। घटना में 18 लोग घायल हुए है। पिकअप गाड़ी के पलटने के बाद आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के लिए बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुचित्रा कुमारी ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
हर घर नल जल योजना में काम करने जा रहे थे
गढ़वा रेफर किए गए मरीजों में सुगिया देवी, ओमप्रकाश वियार और दुबे वियार का नाम शामिल है। फिलहाल 15 घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव की है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक पिकअप वाहन से पिपरी कला में चल रहे हर घर नल जल(जलमीनार योजना) में काम करने जा रहे थे। इसी बीच सारो गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के सामने मूड़ा आहरा में पिकअप वाहन संख्या सीजी 13 एल 3008 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
पिकअप गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया
इधर, घटना के सूचना मिलने पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। वही पिकअप गाड़ी को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया तथा पुलिस वाहन को थाना ले गई।मामले की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जानकारी लिया। इलाज कर रहे उपाधीक्षक डॉक्टर सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अस्पताल में 15 लोग इलाजरत है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86