logo

अजगर को हाथ में उठाकर घूम रहे थे लोग, ले रहे थे सेल्फी; उसके बाद जो हुआ

ajgar1.jpg

द फॉलोअप टीम, लोहरदगाः
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में सुसागर पांडे के घर के पीछे जब झाड़ियों में सांप नजर आया। पहले तो लोग इसे कोई सामान्य सांप समझ रहे थे। लेकिन कुछ देर में सांप की लंबाई और मोटाई देखकर परिवार के लोगों को समझ में आ गया कि यह कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि अजगर है। जिसकी लंबाई लगभग 12 फीट थी। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने अजगर को पकड़ कर अपनी हिम्मत दिखाने की कोशिश की और उसे हाथों में लेकर घूमने लगे। इसके बाद किसी तरह से अजगर को पकड़ कर एक कार्टन बॉक्स में बंद किया गया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने साथ ले जाकर बक्सीडीपा के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई सांप दिखाई दे तो उसे मारें नहीं बल्कि वन विभाग को सूचना दें। किसी भी सांप के साथ खेलना खतरनाक हो सकता है। जब अजगर पकड़ा गया तो कई ग्रामीण उसके साथ सेल्फी ले रहे थे। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे लेकिन गनीमत रही कि समय पर वन विभाग के लोग पहुंच गए और अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N