logo

चतरा में युवक की मौत पर लोगों ने किया बवाल, थाना में तोड़फोड़; 35 पर FIR दर्ज

crime54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के चतरा जिले में युवक की मौत पर लोगों ने जमकर बवाल किया है। यहां के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित देवी मंडप के पास बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कारूडीह के रहने वाले इंदर यादव के 25 वर्षीय बेटे दिनेश यादव के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना में एक अन्य युवक पप्पू यादव घायल हो गया। इसके बाद घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी और प्रतापपुर थाना में तोड़फोड़ की। सीथ ही कुछ फाइलों को भी आग के हवाले कर दिया। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें 35 लोगों को नामजद और 50 अन्य अज्ञातों को आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने किया पुलिस का विरोध 
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की मौत जिस ट्रैक्टर से हुई, उनकी पहचान गोमे गांव निवासी मुकेश सिंह के रूप में की गई है। मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी का विरोध किया। वहीं, जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर भी हंगामा किया। वहीं, स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दिनेश के शव कब्जे में लिया और चतरा सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही घायल पप्पू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Tags - Road Accident Death Police Station Vandalized FIR registered Chatra Latest News Crime News Jharkhand News