logo

पुल नहीं रहने से जा रही लोगों की जान, इस बार नहीं हुआ निर्माण तो ग्रामीण नहीं देंगे वोट

simdegapool.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसलोया पंचायत के बरटोली निवासी सूको सोरेंग की मृत्यु नदी में बह जाने के कारण हो गई। इसके बाद सीजंग देवनदी के झाड़ी में लटकने से उसकी लाश का पता चला। इसके बाद ग्रामीणों ने कोलेबिरा थाना को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।  लाश को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। इस मृत्यु को लेकर बरसलोया बरटोली के लोग नदी किनारे खड़े होकर जल सत्याग्रह आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई लोगों की जान इस नदी में बह जाने के कारण हुई है। इस गांव में बरसात के दिनों में कई तरह के सुविधा से लोग वंचित रहते हैं। गांव जंगल, झाड़ी और नदी से घिरा हुआ होता है और टापू बन जाता है। लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में एक से दो महीना का राशन पहले ही घर में ले आते हैं। जिससे लोगों की जीविका चलती है। लोग अगर बीमार हो जाते हैं तो कई तरह के कष्ट का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले एक गर्भवती महिला को बरसात के दिनों में ही कुर्सी पर बैठाकर नदी से पर करके स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया था। जहां एंबुलेंस की भी सुविधा गांव नहीं मिल पा रही है। 


सिर्फ आश्वासन मिलता है
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में स्थानीय विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी भी इस गांव में आकर बैठक कर पुल बनाने का आश्वासन दिया था। परन्तु आज तक पुल का कोई ठीक ठिकाना नहीं रहा। साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि केन्द्रीय मंत्री सह सांसद खूंटी लोकसभा अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम 19 मार्च 2023 में बरसलोया क्षेत्र में जनसंवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसी दिन भी बरटोली निवासी सड़क पर उतरे थे और अर्जुन मुंडा को सड़क पर रोककर उनका स्वागत किया और पुल की मांग की थी। लोगों में एक नारा की गूंज थी बरटोली में पुल चाहिए, बरटोली में पुल चाहिए। जिसको लेकर अर्जुन मुंडा ने पुल बनाने की बात कही थी और बोला था कि जैसे ही अधिकारी इस पुल का स्टीमेट तैयार करेंगे और हम स्वीकृति दे देंगे। लेकिन, इतने दिन बीतने के बाद भी ना ही पुल बना और न ही लोगों की समस्या दूर हुई । इस पुल के वजह से कई लोगों की जान जा रही है।  न जाने और कितनी जान जायेगी। आखिर लोगों की समस्या कब दूर होगी? कब इस पुल का निर्माण होगा? ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस बार वो इस बार वोट नहीं देंगे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT