logo

राशन कार्डधारकों को अगले माह से मिलेगा चना दाल, इतना होगा खर्च

a841.jpeg

रांची:

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, प्रदेश के पीडीएस लाभुकों को अगले महीने से चना दाल भी देगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल लाभुकों को प्रतिमाह 1 रुपये प्रति किलो चना दाल भी मिलेगा। इसके लिए बजदट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि इस योजना से राज्य के 65 लाख राशन कार्डधारी लाभान्वित होंगे।

सरकार ने 55 रुपये की दर से खरीदा है दाल
गौरतलब है कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने नेफेड से 55 रुपये प्रति किलो की दर से चना खरीदा है। नेफेड ने प्रोसेसिंग राशि के रूप में 15 रुपये की सब्सिडी दी है। सरकार दाल की खरीद में 3.57 करोड़ रुपये खर्च कर रही वहीं पूरी योजना की लागत 500 करोड़ रुपये है।

 

ई-पॉश मशीनों के जरिए लाभुकों को वितरण होगा
बताया जा रहा है कि पहले दाल की गुणवत्ता परखी जाएगी और फिर डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से पीडीएस दुकानों में इसकी आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद ई-पॉश मशीनों के जरिए लाभुकों को इसका वितरण किया जाएगा। लाभुकों को 1 रुपये पीडीएस दुकानदार को अदा करना होगा।