द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर की समाजसेवी सपना सोना ने अपने डॉगी रोज सोना का 6वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए और इस जश्न में करीब 5 लाख रुपये खर्च किए गए। जन्मदिन के लिए खास निमंत्रण कार्ड छपवाए गए, डीजे और लाइव म्यूजिक का इंतजाम किया गया, और रोज सोना ने धूमधाम से अपनी पार्टी में एंट्री की।
40 हजार का केक और लाइव केक स्टॉल
जन्मदिन पर 40 हजार रुपये का शानदार केक काटा गया। मेहमानों के लिए लाइव केक स्टॉल भी लगाया गया। पार्टी में मौजूद लोग न सिर्फ रोज सोना के इस खास दिन का हिस्सा बने, बल्कि संगीत और डांस का भी भरपूर आनंद लिया। सपना सोना ने रोज सोना के जन्मदिन को समाजसेवा से जोड़ा। जुगसलाई इलाके की अंत्योदय बस्ती में करीब 2 लाख रुपये की लागत से 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गईं। इसके अलावा बस्ती के कम्युनिटी सेंटर में 30 हजार रुपये की मैट कोटिंग कराई।
सपना सोना, जो सिंगल मदर हैं, कहती हैं कि रोज सोना उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। छह महीने की उम्र में वह इसे रायपुर से जमशेदपुर लाई थी। हर साल जन्मदिन पर वे गरीबों को खाना खिलाने, कंबल बांटने और शादी में मदद जैसे काम करती हैं। इस बार उन्होंने बस्ती और श्मशान घाट में सेवा कार्य किए।
रोज सोना की शाही जिंदगी
रोज सोना के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। उसकी सुरक्षा के लिए घर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसके खाने-पीने और देखभाल पर हर महीने 25-30 हजार रुपये खर्च होते हैं। सपना ने उसके घूमने के लिए 20 लाख रुपये की एमजी हेक्टर कार खरीदी है। अब वह 45 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर लेजेंडर खरीदने की योजना बना रही हैं। सपना का कहना है कि रोज सोना उनके परिवार का हिस्सा है। उसके जन्मदिन को खास बनाने के साथ वे समाजसेवा को भी प्राथमिकता देती हैं।