द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत 3 बच्चों हो गयी है। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दु:ख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
बता दें कि आज सुबह आलू लदा एलपी ट्रक बोकारो से गोला की ओर आ रहा था। इसी दिशा से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो भी आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर ही पलट गई। कई बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए। इस सड़क हादसे में छह साल के अनमोल कुमार, छह साल के आशीष कुमार और ऑटो चालक 27 वर्षीय शरफ़राज अंसारी की मौत हो गई। मृत एक अन्य बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घायलों के नाम का अभी तक नहीं पता चल पाया है। ऑटो में कुल 11 सवार थे।