द फॉलोअप डेस्कः
जामताड़ा में बुधवार को ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। मृतकों में ट्रैक्टर का चालक और एक महिला मजदूर शामिल है। घटना जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के शहरडाल-चंद्रडीपा रोड पर कोलपाड़ा के पास का है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ड्राइवर का नियंत्रण हट गया था जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। ट्रैक्टर चंद्रडीपा की ओर से शहरडाल की ओर आ रहा था। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया।