logo

बजट सत्र : लॉ एंड ऑर्डर पर नेता प्रतिपक्ष की चर्चा की मांग को संसदीय कार्य मंत्री ने किया ख़ारिज, बोले - राजनीति ना करें 

नम35.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

गिरिडीह के घोड़थम्बा की घटना को लेकर सदन के अंदर हंगामा जारी है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा की मांग की। स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने प्रश्न काल चलने देने का आग्रह किया। स्पीकर के इस आग्रह को नहीं मानते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक वेल में पहुंच गए। वेल में विधायकों का हंगामा जारी है। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर गृह विभाग के अनुदान मांग के दौरान चर्चा कर लिया जाएगा. इस तरीके की घटनाओं पर राजनीति नहीं करें। 


हिंदू -मुसलमान की राजनीति करते हैं ये लोग 

प्रदीप यादव ने कहा कि एकरा मस्जिद के मुसलमानों और महावीर मंडल के हिन्दुओं की तारीफ होनी चाहिए। इनलोगों ने एक साथ होली खेल कर एकता का संदेश दिया है। हंगामा कर रहे भाजपा के विधायकों पर इशारा करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि ये लोग हिंदू और मुसलमान की राजनीति करके माहौल खराब करते हैं।