द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पारा टीचर के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ोतरी का लाभ उन्हें जनवरी के महीने से मिलेगा। इसे लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश दे दिया है। गौरतलब है कि जनवरी 2023 से चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें करीब पांच हजार पारा शिक्षक को इसका अब तक लाभ नहीं मिल सका है।
सभी प्रक्रिया हो चुकी है पूरी
जिलों के डीईओ-डीएसई को निर्देश दिया गया है कि एक जनवरी से वार्षिक चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी होनी है। इसमें वैसे पारा शिक्षक जिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है और जिनका अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा प्रदान की संपुष्टि करा ली गई है, उनके मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जनवरी महीने के मानदेय में चार फीसदी बढ़ोतरी के साथ यह राशि उन्हें दी जाएगी। ऐसे पारा शिक्षकों की सूची अविलंब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध करायी जाए। ताकि ससमय मानदेय भुगतान की कार्रवाई की जा सके।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\