logo

राज्य के 5 मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर होगी नियुक्ति, 167 असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे बहाल 

22111.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 5 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical College) में विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के सहायक प्राध्यापक के 167 पद रिक्त पड़े हैं। इन रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है। 

रिम्स के प्रशासनिक भवन में होगा इंटरव्यू
बता दें कि यह नियुक्ति वाक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी। इसे लेकर 5 और 6 दिसंबर को इंटरव्यू होगा। इस दौरान 5 दिसंबर को एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, अस्थि, निश्चेतना, दंत, मनोरोग और पीएसएम विभाग में रिक्त पदों के लिए रिम्स के प्रशासनिक भवन में दिन के 10:00 बजे से इंटरव्यू शुरू होगा। वहीं, 6 दिसंबर को औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी और स्त्री एवं प्रसव विभाग में रिक्त पदों के लिए रिम्स के ही प्रशासनिक भवन में इंटरव्यू होगा, जिसकी शुरूआत सुबह 10:00 बजे से होगी।डेढ़ लाख तक होगी सहायक प्राध्यापक की प्रति माह मानदेय
इस दौरान भर्ती होने वाले सहायक प्राध्यापक को प्रति माह मानदेय के तौर पर 1.50 लाख रुपये भुगतान किया जायेगा। जबकि उन्हें इसके अलावा कोई और भत्ता या सुविधा नहीं दी जायेगी। बताया जा रहा है कि सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक 2 वर्ष को लिए होगी। साथ ही 2 वर्ष की संविदा अवधि खत्म होने के बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा कि अगले एक वर्ष के लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया जायेगा या नहीं।किन संस्थानों में होगी अभ्यर्थियों की नियुक्ति
बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल धनबाद, MGM चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमशेदपुर, फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पलामू और शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हजारीबाग में रिक्त पड़े एनाटोमी विभाग के 6 पदों पर होगी। जबकि इन महाविद्यालयों में रिक्त पड़े फिजियोलॉजी विभाग के 4, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के 6, पैथोलॉजी विभाग के 13, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 2, फार्माकोलॉजी विभाग के 6, PSM विभाग के 22, औषधि विभाग के 24 और शिशु रोग विभाग के 10 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।

वहीं, इस दौरान मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सर्जरी विभाग के 18, अस्थि विभाग के 10, स्त्री एवं प्रसव विभाग के 13, निश्चेतना विभाग के 14, दंत विभाग के 8, मनोरोग विभाग के 6 और फिजिकल मेडिसीन एंड रिहैबिलिटेशन के 5 पदों पर भी नियुक्ति होगी।

Tags - Jharkhand Medical College Recruitment Jharkhand Medical College Recruitment in Medical College Job News 167 Assistant ProfessorsJharkhand News Latest News