द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के 14वें सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। इस दौरान रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। बता दें कि हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में शपथ लेने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं। झारखंड राज्य बनने के बाद अर्जुन मुंडा ने सबसे पहली बार मोरहाबादी मैदान में शपथ ली थी।
इसके बाद 2014 में रघुवर दास और 2019 में इंडिया गठबंधन (तत्कालीन UPA) को पूर्ण बहुमत मिलने पर हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में CM पद की शपथ ली थी। विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर इंडिया गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की। इसके बाद एक बार फिर हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए।इन 2 नेताओं ने पूरा किया अपने 5 साल का कार्यकाल
वहीं, मोरहाबादी मैदान में शपथ लेनेवाले 2 नेताओं ने सीएम के रूप में अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। इन दो नेताओं में रघुवर दास और हेमंत सोरेन शामिल हैं। हालांकि, यह बात अलग है कि अपने पांच साल के कार्यकाल के बीच कुछ महीने जेल जाने के कारण हेमंत सोरेन सीएम की कुर्सी से दूर रहे। लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर से हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली और अपना कार्यकाल पूरा किया।
बता दें कि रघुवर दास और अर्जुन मुंडा को छोड़कर अन्य सभी मुख्यमंत्रियों ने राजभवन में ही सीएम पद की शपथ ली थी। इस लिस्ट में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सबसे पहली बार राजभवन में शपथ ली थी।जानिए कौन कितने दिनों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहा आसीन
*बाबूलाल मरांडी- 15 नवंबर 2000 से 17 मार्च 2003 तक 853 दिनों के लिए सीएम रहे।
*अर्जुन मुंडा- 18 मार्च 2003 से 2 मार्च 2005 तक 775 दिनों के लिए सीएम रहे।
*शिबू सोरेन- 02 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक 10 दिनों के लिए सीएम रहे।
*अर्जुन मुंडा- 12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 तक 555 दिनों तक के लिए सीएम रहे।
*मधु कोड़ा- 14 सितंबर 2006 से 23 अगस्त 2008 तक 709 दिनों के लिए सीएम रहे।
*शिबू सोरेन- 27 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक 144 दिनों के लिए सीएम रहे।
*राष्ट्रपति शासन- 19 जनवरी 2009 से 29 दिसंबर 2009 तक 344 दिनों तक राष्ट्रपति शासन रहा।
*शिबू सोरेन- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक 152 दिनों के लिए सीएम रहे।
*राष्ट्रपति शासन- 01 जून 2010 से 11 सितंबर 2010 तक 102 दिनों के लिए राष्ट्रपति शासन रहा।
*अर्जुन मुंडा- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 तक 880 दिनों के लिए सीएम रहे।
*राष्ट्रपति शासन- 18 जनवरी 2013 से 13 जुलाई 2013 तक 177 दिनों के लिए राष्ट्रपति शासन रहा।
*हेमंत सोरेन- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 तक 527 दिनों के लिए सीएम रहे।
*रघुवर दास- 28 दिसंबर 2014 से 28 दिसंबर 2019 तक 1826 दिनों के लिए सीएम रहे।
*हेमंत सोरेन- 29 दिसंबर 2014 से 31 जनवरी 2024 तक 1496 दिनों के लिए सीएम रहे।
*चंपाई सोरेन- 01 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक 152 दिनों के लिए सीएम रहे।
*हेमंत सोरेन- 04 जुलाई 2024 से अबतक सीएम हैं।