द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुरी जरा गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया गया। दोनों शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जिससे जांच में कठिनाई हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। एक साथ दो अज्ञात शव मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।