logo

लातेहार : 4000 रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए पंचायत सेवक

lathehar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लातेहार में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने यहां पंचायत सेवक को 4000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत चटकपुर पंचायत से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद 15वें वित्त के तहत डाड़ी कूप मरम्मती का काम पूरा होने के बाद भुगतान के एवज में पैसे मांग रहा था। गिरफ्तार पंचायत सेवक एसीबी की टीम अपने साथ लेकर जा रही है। 


तीन किस्त में मांगे थे पैसे
एसीबी के अनुसार पीड़ित ने आवेदन दिया गया था कि इन्हें 15वें वित्त के अंतर्गत गोठगांव में डाड़ी कूप मरम्मती का कार्यदेश मिला था। यह योजना 60,000 रुपया का था। प्रथम किस्त 15,000 रुपये और दूसरी किस्त का 21,000 रुपया मिल चुका था। डाड़ी कूप मरम्मती का कार्य पूरा होने पर पीड़ित ग्राम पंचायत चटकपुर के पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद से मिले तथा उनसे अनुरोध किया कि बाकी का 24 हजार रुपये दिला दीजिए। इसपर आरोपी ने कहा कि 4 हजार रुपए दोगे तब तुम्हारा काम होगा, नहीं दोगे तो पैसा रोक देंगे। उक्त आवेदन के संबंध में पलामू एसीबी में प्रतिनियुक्त डीएसपी ने विधिवत सत्यापन किया। आवेदन और सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाये जाने पर एसीबी पलामू थाना में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी पलामू की टीम ने प्राथमिकी अभियुक्त पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद को पीड़ित से 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - JharkhandJharkhand newsLatehar newsACBServant of Chatakpur Panchayat of Latehar