द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर आवासीय विद्यालय से तीन बच्चे सोमवार से लापता है। स्कूल प्रबंधक अरुण पाठक ने लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी है। नौडीहा के थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया पर भी बच्चों की तस्वीर वायरल की गई है।
सोमवार शाम से लापता
विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि सोमवार की शाम सात बजे बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। खाने के बाद काउंटिंग करने पर तीन बच्चे कम मिले। पड़ताल करने पर पाया गया कि तीनों बच्चों ने खाना नहीं खाया था। इसके बाद उनके कमरे की तलाशी ली गई परंतु वे नहीं मिले। इसके बाद बाजार क्षेत्र और आसपास के इलाके में खोजबीन की गई परंतु बच्चे नहीं मिले।
अभिभावकों को सूचना दी गई
14 वर्षीय दो बच्चे बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोदिविगहा व आदरचक का रहने वाले हैं जबकि एक बच्चा जिसकी भी उम्र 14 वर्ष है, छतरपुर थाना के नाशो गांव का रहने वाला है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को भी सूचना दे दी है।