द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। तोपचांची थाना क्षेत्र के सुभाष चौक एनएच 19 पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा हुआ। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पावापुर के किशनबेड़ा के रहने वाले ओम प्रकाश तुरी अपनी मां और मौसी के साथ तोपचांची बाजार में खरीदारी करने गए थे। वापसी के दौरान सुभाष चौक के पास सड़क पार करते समय कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
आक्रोशितों ने सुभाष चौक के पास किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ओम प्रकाश को SNMMCH में इलाज के लिए भेजा गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुभाष चौक के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है