logo

पहाड़ी मंदिर पुरानी कमेटी के सदस्यों ने दिया धरना, कार्यालय में जड़ा ताला

जोपोीग.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
पहाड़ी मंदिर में नई कमेटी का गठन होने के बाद सोमवार को पुरानी कमेटी के लोगों ने पहाड़ी मंदिर परिसर में धरना दिया। उनका कहना है कि नई कमेटी में राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। जबकि कई दशक से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिला प्रशासन के लोग हुआ करते थे और उन्हीं के निगरानी में मंदिर का विकास होता था। लेकिन नई कमेटी में राजनीतिक लोग सिर्फ व्यक्तिगत लाभ के लिए जुड़े हैं। पुरानी कमेटी के सदस्यों ने कहा है कि पहाड़ी मंदिर की नई कमेटी में वैसे लोगों को सदस्य बना दिया गया है जो राजनीतिक दल के नेता है। जब इन नेताओं को राजनीति में कोई स्थान नहीं मिला तो मंदिर कमेटी में स्थान देकर उन्हें भुलावा दिया जा रहा है। नई कमेटी के सभी नेता व्यक्तिगत लाभ के लिए पहाड़ी मंदिर समिति के सदस्य बने हैं। साथ ही कहा कि अगर नई कमेटी को नहीं हटाया गया तो इनका विरोध जारी रहेगा। 


राजनीतिक रूप देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
वहीं नई कमेटी के सदस्य ने बताया कि पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिसके बाद नई कमेटी के सदस्य मंदिर परिसर में पहुंचे हैं लेकिन पुरानी कमेटी के लोग हंगामा करने लगे और पहाड़ी मंदिर के कार्यालय में ताला लगा दिया। उन्होंने बताया कि नई कमेटी के लोगों का यह मानना है कि पहाड़ी मंदिर यहां के लाखों लोगों का हृदय स्थल है। यहां पर प्रतिवर्ष लाखों लोग मंदिर में पूजा करने जाते हैं। इसीलिए मंदिर के जीर्णोधार के लिए नई कमेटी के लोग कार्य करना चाहते हैं ताकि मंदिर में नई व्यवस्था के साथ श्रद्धालु पूजा कर सकें। लेकिन पुरानी कमेटी के लोग राजनीति का रूप देकर माहौल को खराब कर रहे हैं जो नई कमेटी के सदस्यों के द्वारा कभी होने नहीं दिया जाएगा

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N