logo

28 नवंबर को CM पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ की बैठक

india_alliance5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है। इसमें इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए, बहुमत हासिल की है और अब नई सरकार बनने वाली है। इसे लेकर रविवार 24 नवंबर को हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। ऐसा कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार CM पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, सूत्रों की माने तो, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं। इनमें TMC की ममता बनर्जी, सांसद राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव, आप नेता अरविंद केजरीवाल, RJD के तेजस्वी यादव और CPI के दीपांकार भट्टाचार्य सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वह एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इंडिया गठबंधन ने मंत्री पद को लेकर भी फॉर्मूला तय कर लिया है। वहीं, नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर मंगलवार को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है।

Tags - Hemant Soren Oath as CM Meeting India alliance New Government Formation India alliance Government JMM Jharkhand News Latest News