द फॉलोअप डेस्क
झारखंड बंद को लेकर 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन आज भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है। छात्र संगठन की ओर से किये जा रहे चार चरणों की आंदोलन का आज आंखरी दिन है. शनिवार 10 जून को छात्र संगठन की ओर से रांची सहित अन्य जिलों में प्रदर्शन करते दिखे। आज भी सुबह से ही झारखंड बंद को लेकर छात्र नैशनल हाइवे पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर रहे हैं. जिस वजह से रांची-रामगढ़ रोड पर 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। बंद समर्थकों ने दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही रोकी. लगातार हाइवे पर गाड़ियों को रोके जाने से नीजि वाहनों से लेकर सैंकड़ो की संख्या में ट्रक जाम में फंसे रहे. हालांकि पुलिस बल द्वारा उन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन आंदोलनरत छात्र अड़े रहे। फिलहाल पुलिस प्रशासन जाम को हटाने को लेकर अपनी प्रयास में जुटी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N