द फॉलोअप डेस्क, रांची
जेएसएससी सीजीएल 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। वैसे अभ्यर्थी जो अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके लिए यह अच्छा अवसर है। अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2023 कर दी गई है। जबकि फीस भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 है। अभ्यर्थी त्रुटियों में सुधार 8 और 9 अगस्त तक कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो। सिर्फ एक परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा। आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है। चयन होने पर अभ्यर्थियों को महीने के 19,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N