logo

बिजली बिल जमा करने को 30 सितंबर तक कर सकेंगे वन टाइम सेटलमेंट, JBVNL ने दी जानकारी

JVBNL.jpeg

रांची 
बकाया बिजली भुगतान के लिए OTS यानी वन टाइम सेटलमेंट की तारीख झाऱखंड बिजली वितरण निगम इस वर्ष दूसरी बार बढ़ा चुका है। नयी तारीख के अनुसार बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों के पास अब चार दिन का समय बचा है। यानी 30 सितंबर तक ओटीएस के लिए समय है। जिसमें उपभोक्ता इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। जेवीबीएनएल की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी है। जेवीबीएनएल की ओर से कहा गया है कि इस स्कीम का लाभ सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। बहरहाल, वेबसाइट पर स्कीम का लाभ लेने के लिए फार्म भी अपलोड किया गया है। 

पांच किस्तों में कर सकते हैं भुगतान 
ओटीएस स्कीम के तहत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान पांच आसान किस्तों में कर सकते हैं। निगम की ओर से कहा गया है कि ऐसे उपभोक्ता जो डिले पेमेंट सरचार्ज या डीपीएस में राहत चाहते हैं, वे भी इस स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया और अखबारों के जरिये ओटीएस स्कीम का प्रचार किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का फायदा ले सकें। इनके अलावे जगह-जगह कैम्प लगाकर भी लोगों को इस बाबत बताया जा रहा है। बिजली उपभोक्ता ओटीएस स्कीम का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आवेदन के जरिये ले सकते हैं।