logo

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत, राजधानी में 23 तक पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

corona6.jpg

रांचीः
कोरोना ने दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में पांव पसरना शुरू किया था लेकिन अब झारखंड में भी कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गये हैं।  67 दिनों के बाद कोरोना से एक मौत ने चिंता बढ़ा दी है। धनबाद जिले में एक मरीज की मौत हो गई है। इस मौत से झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5316 हो गई है। बता दें कि इससे पहले 14 फरवरी को कोडरमा में कोरोना से एक की मौत हुई थी। 


रांची में 23 कोरोना के मरीज 
कुछ दिनों पहले तक झारखंड में कोरोना के एक भी मरीज नहीं थे लेकिन अब 23 कोरोना के एक्टिव मरीज हो गये हैं।19 अप्रैल को धनबाद में कोरोना एक मरीज इलाज के लिए आया था। 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई। रांची में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। 16 अप्रैल को रांची में कोरोना के 5 मरीज एक्टव थे। इसके बाद से हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं।  बता दें कि 16 अप्रैल को 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो कि बढ़कर अब 21 अप्रैल को 7 1 हो गये हैं।