डेस्कः
मोमोज का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। लोग बड़े चाव से मोमोज खाते हैं। लेकिन मोमोज के शौकीन लोगों के लिए एक बुरी खबर है। कुछ दिन पहले दिल्ली में एक शख्स की मोमोज खाने से मौत हो गई। जिसे लेकर एम्स ने एक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी मोमोज खाते हैं तो एम्स की एडवाइजरी को जरूर पढ़े।
चबाकर खाएं मोमो
जिस व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हुई है, उसकी मेडिकल जांच में पता चला कि उसकी सांस की नली में एक मोमो फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। मोमोज अटकने के कारण दम घुटने लगा और उसकी सांस रुक गई। एम्स ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है। यदि कोई मोज को ठीक से नहीं चबाएगा और उसे निगल लेगा तो उसका दम घुट सकता है। इसलिए मोमोज हमेशा चबाकर ही खाएं।