द फॉलोअप डेस्क
एसटी एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि अब विधायकों की अनुशंसा पर आदिवासी गावों को ढोल और नगाड़ा दिया जाएगा। विधायकों की अनुशंसा पर ही सरना स्थल एवं धुमकुड़िया की चहारदिवारी के निर्माण का ठेका दिया जाएगा। उन्होंने विभाग की अनुदान मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बिचौलियों को समाप्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरना स्थल की चहारदिवारी निर्माण मद में 200 करोड़ एवं धुमकुड़िया के लिए 100 करोड़ की राशि उपलब्ध है। उन्होंने सदन को बताया कि 100-100 युवक-युवतियों को इंजीनियिरंग की कोचिंग दिलायी जाएगी। इसके अलावा यूपीएससी की कोचिंग के लिए भी दिल्ली भेजा जाएगा।
चमरा लिंडा ने बार-बार दुहराया कि उनका विभाग बेहतर शिक्षा पर विशेष जोर दे रहा है। कल्याण विभाग के छात्रावासों में छात्रों को मुफ्त में बेहतर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। छात्रों को घर से अब चावल नहीं लाना पड़ेगा। कूक और अन्य कर्मियों की भी बहाली की जाएगी। उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर ट्राइबल सब प्लान के पैसे से हाथी उड़ाने, आदिवासियों की जमीन को लैंड बैंक में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया।