logo

प्री पोल ड्यूटी के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य को 100 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल मिले 

PARAMILITRY.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य को 100 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें सीआरपीएफ,सीआइएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी शामिल हैं। इन बलों की तैनाती राज्य के सभी 24 जिलों में की जाएगी, ताकि चुनावी माहौल के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

प्रत्येक जिले में 3 से 5 कंपनियों की तैनाती की योजना बनाई गई है। यह अर्द्धसैनिक बल फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और चेकिंग जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इन प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता को चुनावों के दौरान सुरक्षा का विश्वास हो और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को कम किया जा सके। 

झारखंड पुलिस ने चुनाव आयोग से कुल 590 कंपनियों की मांग की है, ताकि 2 चरणों में होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा सकें। चुनाव 13 और 20 नवंबर को संपन्न होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। वर्तमान में राज्य को 100 कंपनियां प्राप्त हो चुकी हैं, जबकि आगे और बल मिलने की संभावना है। विधानसभा चुनावों के दौरान इस सुरक्षा बल की तैनाती का अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है। 

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनावों में झारखंड को 230 कंपनियां अर्द्धसैनिक बल मिली थीं, और उस दौरान 4 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था। इस बार भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकें।

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections अर्द्धसैनिक बल paramilitary forces