द फॉलोअप डेस्कः
विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। ऐसे में जब विधायक सदन के अंदर जा रहे थे उस वक्त उनसे पूछा गया कि चंपई सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार करने वाले हैं ऐसे में क्या आपको मंत्री पद मिलेगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये निर्णय मैं नहीं ले सकता। ये आलाकमान तय करता है। हमलोग क्षेत्रिय पार्टी नहीं है। जो उनका फैसला होगा हमलोग अनुपालन करेंगे। हमने सिर्फ मंत्रीपद की लालसा में झारखंड नहीं लिया।
सबलोग चाहता है कि मैं आगे बढूं। किसी से भी आप पूछ लीजिए मैं डॉक्टर हूं इसलिए आलाकमान को तय करना है कि किसको कहा रखना है। बन्ना गुप्ता के कार्यकाल से आप कितना खुश है के सवाल पर उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग हमारे बीच में दरार डालना चाहते हैं। आलाकमान को एक-एक मंत्रियों का इतिहास पता है। आपकी मंत्री इच्छा है या नहीं के सवाल पर वह कहने लगे कि हर कोई चाहता है कि वह आगे बढ़े। मैं भी चाहता हूं। अब देखते हैं पार्टी क्या तय करती है।