logo

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीएचपी ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

jamshedpur4.jpg


द फॉलोअप डेस्क, जमशेदपुर 

जमशेदपुर में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली अक्षत कलश यात्रा। कलश यात्रा काशीडीह दुर्गा मंदिर से निकाली गई। इस कलश यात्रा में हजारों राम भक्तों ने हर्षोल्लास शंख ध्वनि ढोल बाजा नगाड़ा ताशा आतिशबाजी साथ में रथ में सवार भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता साथ में भगवान बजरंगबली महाराज विराजमान थे। हाथों में केसरिया पताका लेकर सभी लोग हर्षोल्लास के साथ रामधन के गीत डीजे में बजाते हुए आगे आगे चल रहे थे जय श्री राम का नारा एवं उद्घोष सभी के कंठी में था। 

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर निकला यात्रा 

यह यात्रा साक्ची शिव मंदिर पहुंचा। मारवाड़ी समाज के लोगों ने दीप प्रचलित करके कलश यात्रा का पूजन किया। इसके बाद कलश यात्रा बसंत टाकीज के सामने बजरंगबली के मंदिर में चिंटू सिंह के द्वारा स्वागत एवं दीप प्रचलित कर फिर यह यात्रा साक्ची गोलचक्का में पहुंचा। वहां स्थानीय दुकानदारों ने लोगों ने भी अक्षत कलश यात्रा का पूजन किया और आरती उतारी।