logo

जलता रहा बुजुर्ग, देखते रहे लोग; बेटे ने शव लेने से किया इनकार

रपदज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग फेकन सिंह उर्फ फेकू बाबा की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन की टीम को सूचित किया, जिसने आग बुझाने की कोशिश की। दानापुर अग्निशमन की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, फेकन सिंह उर्फ फेकू बाबा झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करते थे। कल देर शाम वह अपने झोपड़ी में छोटे गैस सिलेंडर पर चाय बना रहे थे, जब गैस के रिसाव से आग लग गई। आग से जलकर उनकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी नहीं की। यहां तक कि फेकन सिंह के शव पर किसी ने एक कपड़ा तक नहीं डाला। वहीं अग्निशमन टीम ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कफन से ढका। फेकन सिंह का एक बेटा और एक बेटी है जो उनसे अलग रहते हैं। दोनों का अपने पिता से कोई लेना देना नहीं है। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे उदय महतो से बात की गई तो उसने शव लेने से इंकार कर दिया। 


वहीं सूचना मिलने पर कमांडेंड सह सीटीआई इंचार्ज डॉक्टर अशोक कुमार ने भी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिए है। मृतक बुजुर्ग फेकन महतो के घर के सामने रहने वाले मिथलेश कुमार ने कहा कि खाना या चाय बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर से आग लग गई, जिसके कारण झुलसकर मौत हो गई है।