logo

रांची : NSUI झारखंड ने NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कोचिंग सेंटरों के बाहर चलाया सिग्नेचर कैंपेन 

NSUI1.jpg

द फोलोअप डेस्क
कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन झारखंड NSUI की नेता आरुषि वंदना के नेतृत्व में NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर रांची के कोचिंग सेंटरों के बाहर सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया। आरुषि वंदना ने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ है, लेकिन NTA इस बात को मानने को तैयार नहीं है। लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इतने बड़े मुद्दे पर सरकार की चुप्पी यह साफ दर्शाती है कि सरकार इस अन्याय के खिलाफ मूक रहकर इसे बढ़ावा दे रही है। NTA शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी, फिर भी परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके बाद जो स्कोर आ ही नहीं सकते वह भी जारी कर दिए गए।

 


इसी के साथ नीट का रिजल्ट भी जल्दबाजी में पहले ही जारी कर दिया गया। इसी को देखते हुए झारखंड एनएसयूआई संगठन ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। संगठन ने मांग की है कि स्टूडेंट्स को राहत देते हुए परीक्षा फिर से करवाई जाए। पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए, जिसके वह सब हकदार हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरुषि वंदना, रवि वर्मा, पी.कृतिका रॉव, अभिषेक दुबे, प्रखर शर्मा, दीप रॉय, निशांत, पूजा, राकेश एव सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।

Tags - NSUI JHARKHAND NEET EXAMJHARKAHND NEWSJHARKHAND LATEST NEWS