logo

NSUI का प्रतिनिधिमंडल मिला रांची विवि के कुलपति से, सहायक प्रोफेसर के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का मुद्दा उठाया

RU004.jpg

रांची 

आज NSUI का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा से मिला और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद के लिए आवेदित एक विशेष पद के मामले में चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 5 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जबकि सिर्फ 3 को साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। उनका कहना था कि यह प्रचलन नहीं है, क्योंकि पहले सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाता था।

उपाध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि रांची विश्वविद्यालय में 25 विषयों में कुल 299 नीड-बेस्ट सीटें हैं, जबकि इन सीटों के लिए 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने यह मांग की कि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर दिया जाए और उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए। उन्होंने हाल ही में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में हुई प्रक्रिया का उदाहरण दिया, जिसमें सभी आवेदकों को बुलाया गया था।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने यह आग्रह किया कि किसी भी प्रकार का नया मोनोपॉली लागू न किया जाए और सभी अभ्यर्थियों को उनके अधिकार के तहत उचित अवसर मिले। इस मौके पर प्रदेश सचिव हुसैन अंसारी, डीएसपीएमयू अध्यक्ष आर्यन कुमार, आर्यन सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे।


 

Tags - NSUI Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live