logo

अब झारखंड के गरीब बच्चे को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा, मुख्यमंत्री ने शुरू किया "निःशुल्क आवासीय कोचिंग" योजना

cm_hemant_sorenfreecoaching.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
इस निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रोग्राम के लिए अति संवेदनशील आदिवासी समुदाय (पीवीटीजी) से कुल 400 से अधिक आवेदन आये थे जिसमें स्क्रूटिनी के बाद 156 युवाओं को कोचिंग प्रदान की जाएगी। इससे भी ज्यादा मुझे खुशी इस बात की है कि कोचिंग लेने वाले 156 युवाओं में 63 युवतियां हैं। मुझे विश्वास है कि अति संवेदनशील आदिवासी समुदाय के मेरे युवा भाई-बहनों के लिए यह प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगी। ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम योजना की शुरुआत करते हुए कही. उन्होंने कहा आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे बढ़े, आपका यह आदिवासी भाई, आपकी राज्य सरकार, आपके साथ हमेशा खड़ी है। जो युवा स्क्रूटिनी में सफल नहीं हो पाए, आप सभी से भी मेरी अपील है कि आप खूब मेहनत करें ताकि आप भी आगे चलकर इस प्रोग्राम का लाभ लें पाए।