logo

कोयले पर अब प्रति मीट्रिक टन 250 और आयरन पर 400 रुपये सेस लगेगा

HEMANT_PHOTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार ने झारखंड खनिज आधारित उपकर अधिनियम में संशोधन का फैसला किया है। इस आशय के प्रस्ताव पर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई। विधानसभा से अधिनियम के पारित होने के बाद अब कोल बीयरिंग एक्ट के तहत डिस्पैच होने वाले कोयले पर 100 रुपये मीट्रिक टन की जगह 250 रुपये एवं आयरन ओर पर 100 रुपये की जगह 400 रुपये मेट्रिक टन का शेष लगेगा। राज सरकार को शेष में वृद्धि होने से प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपए तक राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। इसके अलावा अन्य खनिजों पर भी शेष में वृद्धि की गई है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Government Jharkhand Mineral Based Cess Act Amendment