logo

शराब बेचने के लिए अब तक नहीं मिली है एजेंसी, 30 अप्रैल को पुराने वाले की अवधि होगी खत्म

वाइन2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को शराब बेचने के लिए एजेंसी नहीं मिल रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिस प्लेसमेंट एजेंसी को हायर किया गया था उसकी कार्य अवधि 30 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। राज्य में खुदरा शराब बेचने के लिए 10 जोन बना है। अभी तक दो जोन के लिए ही एजेंसी मिल पाया है। जबकि जेएसबीसीएल ने मार्च से ही टेंडर जारी कर रहा है। इसके बावजूद  एजेंसियां टेंडर में रुचि नहीं ले रह है।

 


पुरानी एजेंसी पर हो गया केस 
जेएसबीसीएल ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को इस बारे में जानकारी दे दी है। अब विभाग अपने स्तर से इसपर कोई अंतिम निर्णय लेगा। हो सकता है जब तक नई एजेंसी ना मिले तब तक पुरानी एजेंसी ही शर्त के मुताबिक काम करे। बता दें कि वर्तमान में चार एजेंसी काम कर रही है। जिसमें सुमित फैसिलिटीज, ए टू-जेड इंफ्रास्ट्रक्चर, इगल हंटर सॉल्यूशन लिमिटेड व प्राइम वन कंपनी शामिल है। राजस्व का नुकसान होने के बाद एजेंसी की 44 करोड़ की बैंक गारंटी की राशि जब्त कर ली गयी है। जेएसबीसीएल द्वारा 448 करोड़ का सर्टिफिकेट केस भी किया गया है।