logo

Jamtara : बराकर नाव दुर्घटना में लापता लोगों का अब तक सुराग नहीं, ग्रामीणों का टूटा धैर्य

jamtara.jpg

जामताड़ा: 

जामताड़ा के बिरगांव स्थित बराकर नदी में हुए नाव दुर्घटना के बाद लापता 12 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुरुवार देर शाम नाव पलटी थी और अब तक 24 घंटा का समय बीत चुका है। इस दरम्यान आज सुबह से एनडीआरएफ की 1 टीम लगातार पानी में लापता लोगों की खोज कर रही है लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है। 

एनडीआरएफ के साथ उलझे ग्रामीण
इसी बीच एनडीआरएफ की एक दूसरी टीम पहुंच गई है जो सर्च अभियान चलाएगी। इसी बीच 24 घंटा का अंतराल बीत जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण कई बार एनडीआरएफ की टीम से भी उलझ पड़ी। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम भी कर दिया। 

उपायुक्त ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
ग्रामीण जिले के उपायुक्त व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि एनडीआरएफ की टीम सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है और यही वजह है कि अब तक एक भी व्यक्ति का अता पता नहीं लगा पायी है। ग्रामीणों का कहना था कि अगर प्रशासन लोगों को रिकवर नहीं कर पाती है तो हम लोग ग्रामीण खुद खोजबीन शुरू करेंगे। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश जारी है और शीघ्र ही बॉडी रिकवर कर लिया जाएगा।

इन लोगों ने तैरकर बचाई जान
1 प्रसिद्ध मंडल 
2 बलदेव मरांडी
3 वासुदेव मरांडी 
4 डमरु कोल

दुर्घटना में लापता परिवार
एक ही परिवार के 4 लोग 
5 अबुल अंसारी
6 जुवेदा बीबी (पत्नी)
7 अशरफ अंसारी (पुत्र)
8 गुलअफशा (पुत्री)

एक ही परिवार के तीन लोग लापता
9 रशीद अंसारी
10 सहेला खातून (पत्नी)
11 गुलअफशा खातून (साली)

इन लोगों का भी नहीं मिला सुराग
12 पांडेश्वर मोहली
13 विनोद मोहली 
14 मानसा मंडल, नावीक 
15 मोफिज अंसारी
16 एक अन्य