रांचीः
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह कुछ ना कुछ टीका-टिप्पणी करते रहते हैं। अपने ट्वीटस के जरिए वह सरकार पर तो हमला बोलते ही हैं लेकिन इस बार उनके निशाने पर यू-ट्यूब चैनल है। उन्हें कुछ यू-ट्यूब चैनल्स से काफी चिढ़ है, इसलिए इस पर कानूनी प्रावधान की मांग कर रहै हैं। यू-ट्यूब चैनल वालों को उन्होंने कुकरमुत्ता कह दिया है।
मंत्री से मिला है आश्वासन
उन्होंने एक ट्विट कहा है कि कुकुरमुत्ते की तरह बिना किसी कानूनी प्रावधान के ब्लॉक से लेकर राजधानी तक उग आए यू-ट्यूब चैनल के लिए जल्द ही कानून बनाने के लिए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ने मेरे प्रश्न पर आश्वासन दिया है, केवल जानकारी के लिए बता रहा हूं। इस ट्वीट के जरिए ऐसा ही लग रहा है जैसे निशिकांत दुबे ने यू-ट्यूब चैनल से चिढ़कर उन्हें बंद करवाने या कानून बनाने की मांग की होगी। जिसपर उनको मंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिला है।