logo

गिरिडीह में चेकिंग के दौरान वाहन से मिले 9.95 लाख रुपये, जिले में अब तक 1.77 करोड़ जब्त

a3311.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, गिरिडीह:

गिरिडीह में चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक गाड़ी से 9.95 लाख रुपये मिले। पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर लिया और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सोमवार देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा उक्त राशि जब्त की गई है। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जिले में 1.77 करोड़ रुपये जब्त किए गये हैं। आगे भी सीमाक्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। 


 

Tags - GiridihGiridih PoliceElection Code of ConductJharkhand News