logo

झारखंड में महिला सशक्तिकरण की नई पहल, JRGA फाउंडेशन का तीन दिवसीय गारमेंट उद्योग सम्मेलन

G.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

JRGA रेडीमेड गारमेंट एंड एपरल फाउंडेशन ने "गारमेंट उद्योग में महिलाओं को सशक्त बनाना" कार्यक्रम की घोषणा की है। यह एक पूणवतः सामावजक पहल है, जो 11 से 13 अप्रैल 2025 तक ऑडरे हाउस, कांके रोड, रांची में आयोजित की जाएगी। यह अनोखा 3 दिवसीय आयोजन महिला उद्यमियो, स्थानीय कारीगरों और झारखंड के वस्त्र उद्योग के जमीनी हितधारकों के विकास के लिए समर्पित है। इस आयोजन उद्देश्य है— महिला नेतृत्व वाले उपक्रमों को प्रशिक्षण, नवाचार, सहयोग और पहचान के नए अवसर प्रदान करना। JRGA फाउंडेशन के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा सपना है कि झारखंड को परिधान निर्माण, फैशन और उद्यमिता का एक समृद्ध केंद्र बनाया जाए। हम सामूजहक सशक्तिकरण के माध्यम से आत्मनिर्भता की भावना में विश्वास रखते हैं। 
 

Tags - womenempowermentjharkhandJRGALATESTNEWS